स्थानीय मांता वैष्णोदेवी सोमनाथ महादेव मंदिर में आज माघ पूर्णिमा को स्थापना दिवस के अवसर पर माता वैष्णो देवी, राधेश्याम, सोमनाथ महादेव का अभिषेक पूजन किया गया। सुबह 10 बजे मंदिर संस्थापक राजवी श्याम सिंह, एडवोकेट मदन गोपाल पुरोहित, एडवोकेट रवि पुरोहित, अशोक आदि के द्वारा 9 कन्याओं के चरण धोकर हाथ में मौली बाँध के, तिलक लगा के एवं चुनरी औडा के पूजन किया गया फिर सबको प्रसाद खीला के नारियल भेंट किए गए। उसके बाद 11 बजे महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किए गए फिर सब को प्रसाद वितरण किया गया !
