होटल रेस्टोरेंट और कैफे सेंटर में पुलिस ने दी दबिश मचा हड़कंप
होटल रेस्टोरेंट और कैफे की आड़ में अनैतिक कार्य करने वालों के खिलाफ पुलिस करेगी कार्रवाई।
चार लोगों के खिलाफ शांति भंग के आरोप में पुलिस ने किया मामला दर्ज
सादुलपुर स्थानीय पुलिस ने शहर में चल रहे कैफे रेस्टोरेंट और होटल में एक के बाद एक लगातार एक दर्जन जगहों पर दबिश दी। पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई के कारण एक बार हड़कम्प सा मच गया। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान चार संदिग्ध को हिरासत में भी लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों की धर पकड़ करने के लिए चलाए गए अभियान अंतर्गत एक दर्जन से अधिक होटल रेस्टोरेंट और कैफे सेंट्रो में पुलिस ने दबिश दी है उन्होंने बताया कि सभी जगह पर आने वाले लोगों ,महिलाओं और युवतियों के बारे में जानकारी प्राप्त की है ।तथा उनकी आईडी व आवश्यक दस्तावेजों संबंधी भी जानकारी ली है।इसके अलावा क्या इंट्री होती है क्या खाना खिलाया जाता है। क्या व्यवस्था दी जाती है आदि की जानकारी लेकर कैफे सेंटर ,रेस्टोरेंट और होटल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि नियम और गाइड लाइन की पालना अनुसार अपने प्रतिष्ठान को संचालन करें बदमाश और आवारा किस्म के लोग नहीं मिलना चाहिए।किसी प्रकार की अनैतिक गतिविधि पाई गई तो दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाई करेंगे।थाना अधिकारी ने बताया कि सभी संचालकों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति महिला या युवती के बारे में पुलिस को सूचना देवे। तथा सूचना नहीं देने पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी। थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि इस संबंध में हिरासत में लिए गए चार लोगों खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में मामला दर्ज कर तथा उपखंड अधिकारी के सामने पेश कर पाबंद करवाने की कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि होटल रेस्टोरेंट और कैफे में की गई कार्रवाई के दौरान कैफे में छिपे हुए युवकों से पूछताछ की तो आक्रोश में आकर झगड़ा करने पर उतारू हो गए जिनको समझाइस कर नाम पता पूछा तो अपना झुंझुनू जिला उदयपुरवाटी तहसील के गुढ़ागोड़जी थाना के गांव केड उम्र 27 वर्ष नाम प्रमोद कुमार मीणा तथा राजगढ़ तहसील के मीठी रेडू निवासी उम्र 21 वर्ष पुनीत ब्राह्मण, सिधमुख थाना के कांजण निवासी उम्र 30 वर्ष रोहतास नायक तथा खिराज मेघवाल उम्र 28 साल निवासी बरवाली तहसील नोहर थाना गोगामेडी जिला हनुमानगढ़ को होना बताया। जिनको पुनः होटल कैफे में आने का कारण पूछा तो कोई संतोषजना जवाब नहीं दिया पुलिस पर आक्रोशित हो गए तथा झगड़ा करने पर उतारू हो गए। ऐसी स्थिति में सभी के खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में कार्रवाई की गई है।
