बीकानेर के लूणकरणसर उपखंड पर चल रहे किसान आंदोलन के दौरान आज किसानों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय पर पहुचकर उपखंड अधिकारी को पानी की गिलसे भेट की किसान नेता धर्मपाल गोदारा ने बताया कि कल किसान जब उपखंड अधिकारी से वार्ता करने कार्यालय पहुचे थे तो उपखंड अधिकारी के पास पानी पीने के लिए गिलास नहीं थी। ऐसे में आज संयुक्त रूप किसान मोर्चा ने उपखंड अधिकारी को गिलासे से भेंट की ताकि कार्यालय में आए लोगो को पानी पिलाने की व्यवस्था हो सके।
