हनुमानगढ़
टाउन में पुलिस की रेड, कई घर खंगाले गांजा – अवैध शराब सहित 21 गिरफ्तार
अलसुबह साढ़े 5 बजे 4 थानों के 70 पुलिस जवानों की दबिश, संदिग्धों में हड़कंप
हनुमानगढ़ से है जहां नशे के खिलाफ जीरो टोलरेंस अभियान के तहत मंगलवार अलसुबह साढ़े पांच बजे पुलिस टीम ने सिकलीगर मोहल्ला व बरकत कॉलोनी में दबिश देकर कई घरों को खंगाला। इसमें गांजा व हथकढ़ शराब की बरामदगी के साथ ही 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया।पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। सीओ सिटी मीनाक्षी चौधरी ने बताया कि 70 पुलिस कर्मियों की अलग-अलग टीमें गठित कर सिकलीगर मोहल्ला व बरकत कॉलोनी में सामूहिक दबिश दी गई। इसमें पूर्व में चालानशुदा लोगों और संदिग्धों से पूछताछ की गई। इसमें 474 ग्राम गांजा बरामद कर मदन दास (48) वार्ड 46 बिहारी मोहल्ला
टाउन को गिरफ्तार किया गया।
वहीं, विष्णु शर्मा (50) निवासी हाउसिंग बोर्ड को 48 पव्वे शराब सहित गिरफ्तार किया गया। राजेंद्र सिंह रायसिख वार्ड 27 पारीक कॉलोनी टाउन को 5 लीटर हथकढ़ शराब व विनोद कुमार सिकलीगर वार्ड 35 को 2 लीटर हथकढ़ शराब सहित गिरफ्तार किया गया। इसके
अलावा 17 लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सीओ सिटी मीनाक्षी ने बताया कि इस कार्रवाई में हनुमानगढ़ टाउन, जंक्शन, सदर, महिला थाना का जाब्ता एवं जिला विशेष टीम शामिल रही। पुलिसकर्मियों ने संदिग्धों के घरों की सघन तलाशी ली। यह कार्रवाई करीब तीन घंटे तक चली
