टैंकर और कोयले से भरे ट्रेलर मे टक्कर, दोनों मे लगी आग, कड़ी मशक्क़त क़े बाद पाया काबू
सिरोही जिले क़े भीमाना क़े पास नेशनल हाइवे क़े पास सोमवार दोपहर करीब 3 बजे एक ट्रेलर और टैंकर मे टक्कर हो गई हादसे क़े बाद दोनों वाहनों मे आग लग गई घटना की जानकारी मिलते ही आसपास क़े लोग मौके पर पहुंचे और आनन फानन मे ट्रेलर और टैंकर मे मौजूद दोनों चालकों बाहर निकाला और घायल अवस्था मे राजकीय अस्पताल ले जाया गया जंहा दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है। रोहिड़ा थानाधिकारी माया पंडित ने बताया की एनएचएआई का पानी का टैंकर डिवाईडर क़े बीच लगे पौधों को पानी डाल रहा था तभी गांधीधाम से सिरोही की ओर जा रहा कोयले से भरा ट्रेलर, पानी क़े टैंकर से टकरा गया। हादसे क़े बाद दोनों वाहनों मे भीषण आग लग गई आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास क़े लोग मौके पर पहुंचे और हादसे मे ट्रेलर और टैंकर मे फसे दोनों चालकों को बाहर निकाला और राजकीय अस्पताल स्वरुपगंज पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलने ओर स्वरुपगंज थानाधिकारी कमलसिंह और रोहिड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर गेल, जेके और आबूरोड से दमकल क़े वाहन को बुलाया गया करीब 1 घंटे से भी अधिक समय की कड़ी मशक्क़त क़े बाद आग पर काबू पाया जा सका।
घटना क़े बाद लगा जाम।
ट्रेलर और टैंकर मर आग लगने क़े बाद आग की लपटे 2 किलोमीटर से अधिक दूरी से दिखाई दे रही थी। जिसपर सड़क क़े दोनों ओर वाहनों का लम्बा जाम लग गया। दोनों वाहनों की आग पर काबू पाए जाने क़े बाद यातायात को सुचारु करवाया।
