खाजूवाला
किसानों के समर्थन में खाजूवाला बाजार आज पूर्णतया बंद,
सुबह से ही व्यापारियों ने नहीं खोले अपने प्रतिष्ठान,
फसलों के लिए सिंचाई पानी की मांग को लेकर किसान कर रहे हैं आंदोलन,
खाजूवाला उपखंड कार्यालय पर होगी किसानों की महापंचायत,
खाजूवाला कृषि मंडी में भी नहीं होगी आज जिंसों की खरीद,
खाजूवाला मार्केट में सुबह से छाया हुआ है सन्नाटा,
सरसों चने गेहूं की फसलों को पकाने के लिए किसान कर रहे हैं पानी की मांग,
18 फरवरी को किसान लूणकरणसर में करेंगे ट्रैक्टर रैली।
