पाली।
स्कूली बस एवं कार की टक्कर 6 घायल
पाली जिले के बाली सड़क मार्ग स्थित सावरिया होटल के निकट स्कूल बस ओर एक अर्टिगा कार की भीषण टक्कर हो गई।इस भीषण टक्कर में कार सवार समेत बस के छह जने घायल हुए। देसूरी के मादा ग्राम निवासी रमेश कुमार दमानी
अपने माता-पिता व परिवार के साथ गाड़ी में थे।इस दौरान उनकी कार स्कूल बस से टकरा गई। बाली पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुची एव सभी घायलों को अस्पताल भेजा । चिकित्सको ने उपचार के बाद तीन लोगों के गंभीर घायल होने पर पाली रेफर किया है।
