बीकानेर के नोखा उपखंड के
केड़ली गांव के सरकारी स्कूल में पानी के में गिरने से तीन छात्राओं की मौत मामला में आखिर चौथे दिन परिवार और प्रशासन में सहमति बन गई।हनुमान बेनीवाल की अगुवाई में आज ग्रामीणों ने पांच घन्टें तक कलेक्ट्रेट का घेराव किया। जिसके बाद प्रशासन के साथ हुई प्रतिनिधि मंडल की वार्ता में
5 बिंदुओं पर दोनो पक्षो मे सहमति हो गई। मृतक बालिकाओं के परिवार को 20-20 लाख का मुआवजा,
एक परिजन को संविदा नोकरी,
बीडीओ व सीबीओ को सस्पेंड किया गया।आधा दर्जन लोगो पर पुलिस में दर्ज मामले में उचित कार्रवाई करने व केडली स्कूल में बच्चियों की याद में लाइब्रेरी का निर्माण करवाने पर सहमति बनी। जिसके बाद सभी ने कलेक्ट्रट का घेराव समाप्त किया। आज शवो का होगा अंतिम संस्कार भी किया जाएगा। हनुमान बेनीवाल ने कहा ग्रामीणों के संघर्ष की जीत के साथ पीड़ित परिवार को
न्याय मिला है।
