नयाशहर थाना क्षेत्र में चोरों ने मकान में फिर किया हाथ साफ,लाखों का सामान ले उड़े
बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गये है कि चोर बैखोफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। जहां शुक्रवार दोपहर भीड़ भाड़ वाले इलाके से इलेक्ट्रिक साइकिल पार हो गई। वहीं देर रात एक मकान में सैंधमारी कर सोने-चांदी के आभूषण सहित नक दी ले उड़े। जिसका परिवाद आज थाने में पेश किया गया है। जानकारी मिली है कि रजनी हॉस्पीटल के पास स्थित कपिल रामावत के मकान में अज्ञात चोर ने घर का ताला तोड़कर घर में रखे सोने के दो मंगलसूत्र,चार सोने की कड़ी,दस नग छोटी व बड़ी सोने की अंगूठी,दो सोने की रखड़ी,आठ नग चांदी की पायजेब सहित 45500 रूपये नकद ले गये। बताया जा रहा है कि कपिल के परिवार में मौत हो रखी है। जिसके चलते शुक्रवार शाम क रीब सात बजे परिवार वाले काशी विश्वनाथ के पास गये हुए थे। वापस क रीब नौ बजे लौटे तो परिवार वालों के होश उड़ गये। घर के ताले टूटे पड़े थे। घर में सामान बिखरा हुआ था। देखा तो अलमारियों से सोने-चांदी के आभूषण,बैग से नकदी पार थी। जिसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को इतला दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। चोरी की वारदात के बाद परिवारजनों व आस पास रहने वालों का जमावड़ा हो गया। सभी इस बात को लेकर चिंतित थे कि आखिर दो घंटे के दरम्यिान में चोरों ने घर में सैंधमारी कर लाखों का सामान समेट फरार हो गये। आसपास वालों की माने तो एक युवक को उन्होंने घर के आसपास भटकते देखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *