बीकानेर
शहर के कोटगेट थाना इलाके में एक अधेड़ व्यक्ति पानी की टंकी पर चढ़ने से खलबली मच गई। जानकारी मिली है कि माल गोदाम रोड स्थित रेलवे की बनी पानी की टंकी पर एक अधेड़ चढ़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस में उसे नीचे उतरने की समझाइए की। लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुआ। घटना को देखने के लिए तमाशबीनों की भीड़ जुट गई। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह व्यक्ति टंकी पर क्यों चढ़ा है। सूचना पर कोटगेट थाना अधिकारी विश्वजीत सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। इस दौरान रेलवे पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है।रामकिशन नाम का यह अधेड़ नशे में टंकी पर चढ़ा बताया जा रहा हैं।
