बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में सड़क पर शिविर लाइन के खुले चैंबर में गिरकर गौवंश की मौत के बाद बवाल मच गया। जिसके बाद रोड जाम कर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों का रोष है कि लंबे समय से बीच सड़क का यह गड्डा आमजन के लिये जानलेवा बना हुआ है। इस वजह से न केवल राहगीर,वाहन चालक चोट ग्रस्त हुए है। बल्कि गौवंश भी आएं दिन गिरने से मौत के शिकार हो रहे है। बार बार प्रशासन को आग्रह करने पर विभाग एक दूसरे का कार्य क्षेत्र न होने का कहकर मामले से पल्ला झाड़ रहे है। जिसके चलते सभी को परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी की जब तक इस गड्डे का स्थाई समाधान नहीं होता। तब तक रास्ता नहीं खोला जाएगा।
