उदयपुर
नगर निगम उदयपुर के स्वास्थ्य प्रभारी और जमादार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार*
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो स्पेशल यूनिट, उदयपुर ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर निगम उदयपुर के स्वास्थ्य प्रभारी कमलेश चनाल को 8,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। वहीं, परिवादी को रिश्वत देने के लिए उकसाने वाले नगर निगम के जमादार अनिल को भी गिरफ्तार किया गया। एसीबी के अनुसार, शिकायतकर्ता नगर निगम में सफाईकर्मी है। वर्ष 2024 में दुर्घटना के बाद उसके हाथ में चोट लग गई थी, जिससे फावड़े से नाली सफाई करना संभव नहीं था। उसने सहुलियत वाले काम की गुजारिश की, जिस पर जमादार अनिल ने उसे स्वास्थ्य प्रभारी कमलेश से मिलवाया। कमलेश ने उसे निगरानी के कार्य पर लगा तो दिया, लेकिन बदले में दो माह की अवधि के लिए 20,000 की रिश्वत की मांग की। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने आरोपी को ट्रैप करने की योजना बनाई। शनिवार को एसीबी टीम ने सेक्टर 11 स्थित स्वास्थ्य निरीक्षक कार्यालय में कमलेश चनाल को 8,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। साथ ही जमादार अनिल को भी रिश्वत के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा, अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव और उपमहानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के निर्देशन में की गई। एसीबी द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच जारी है।
