पीबीएम हॉस्पिटल में एक फोटो स्टेट के 10 से ₹20 वसूलने की शिकायत पर विधायक जेठानंद व्यास ने भेजा बोगस ग्राहक मामला सही पाए जाने पर संभागीय आयुक्त मेडिकल कॉलेज प्राचार्य और पीबीएम अधीक्षक से की बात ई मित्र संचालक का लाइसेंस निरस्त करने के लिए बोला
पीबीएम अस्पताल परिसर में एक फोटो स्टेट के दस से बीस रुपए लिए जाने की शिकायत की जानकारी के बाद पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास अपने एक कार्यकर्ता को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा और शिकायत सही पाए जाने पर खुद ईमित्र केंद्र पहुंचे मेडिकल प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी और पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर सुरेंद्र वर्मा को फोन करके संबंधित व्यक्ति का ई-मित्र लाइसेंस निरस्त करने के दिए निर्देश विधायक ने बताया उन्हें कई दिनों से इसकी शिकायत मिल रही थी रविवार को एक कार्यकर्ता को बोगस ग्राहक बनाकर भेजो तो उससे भी एक फोटो स्टेट का ₹10 लिया इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए विधायक ने मौके पर पहुंचकर प्रकरण की जानकारी भी उन्होंने मौके से ही संभागीय आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों को फोन किया विधायक ने कहा मरीज और उनके परिजनों के साथ अन्य किसी स्थिति में सहन नहीं किया जाएगा
विधायक ने संभागीय आयुक्त से पूरे प्रकरण की जांच करने और ईमित्र संचालक का लाइसेंस निरस्त करने के लिए कहा उन्होंने वहां मौजूद लोगों को निर्धारित शुल्क से अधिक राशि नहीं देने की अपील की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *