बीकानेर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा रविवार को दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक जिला मुख्यालय के 19 परीक्षा केंद्रों पर नीट यूजी 2025 परीक्षा आयोजित की जा रही है।शहर के 19 केन्द्रों पर 6 हजार 379 छात्र/छात्राएं परीक्षा में भागीदारी निभा रहे है। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए प्रत्येक केंद्र स्तर पर केंद्र अधीक्षक, पर्यवेक्षक, वीक्षक, प्रशासनिक अधिकारी तथा कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। एनटीए द्वारा सभी केन्द्रों पर जेमर तथा परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरा लगाए गये है। प्रत्येक परीक्षा कक्ष की पूर्ण रूप से वीडियोग्राफी करवाई जा रही है। परीक्षा के लिए सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पुलिस निगरानी, बहुस्तरीय तलाशी और पेपर लीक या नकल रोकने के लिए कोचिंग संस्थानों की निगरानी शामिल है। कैंडिडेट्स को अपने एडमिट कार्ड के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो और वैध आईडी कार्ड के साथ ही एंट्री दी गई। एसके एग्जाम सेंटर के बाहर छात्राओं की मेटल डिटेक्टर से चेकिंग की गई और नोज पिन, हेयर बैंड व हाथों में बांधे धागे भी उतरवा दिए गए।इस परीक्षा के माध्यम से देशभर के मेडिकल कॉलेजों में करीब ढाई लाख सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। एबीबीएस और बीडीएस के अलावा आयुर्वेद,पशु चिकित्सा और नर्सिंग कॉलेजों में भी इसी परीक्षा के आधार पर दाखिला होगा।
