वंदे गगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत हैड 710 आरडी पर विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने जल की पुजा कर अभियान की शुरुआत
जलस्रोत का संरक्षण कर हम आने वाली पीढ़ियों हित करेंगे- विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल
बीकानेर -आज खाजूवाला विधानसभा के हैड 710 RD पुगल में “वंदे गंगा – जल संरक्षण जन अभियान” कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने हैड पर जल संरक्षण व जलस्रोत को बचाने के पहले हैड पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुजा अर्चना कर दीप जल में प्रवाहित किये कार्यक्रम में आये जनप्रतिनिधियों किसानों व अधिकारियों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता रेगुलेशन ललित शर्मा अधिशासी अभियंता नहर दीपांकर शर्मा वन विभाग रेंजर श्याम सिंह भाटी सहित जनप्रतिनिधि किसान शामिल हुए कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल कहा “वंदे गंगा अभियान” प्रदेश सरकार की सराहनीय पहल है, जो जल स्रोतों की सुरक्षा, संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए जन भागीदारी को केंद्र में रखकर चलाया जा रहा है। यह अभियान प्रदेश में जल उपलब्धता को सुनिश्चित करने के प्रयासों को और भी सशक्त करेगा। आइए, हम सब मिलकर इस अभियान को जन-आंदोलन बनाएं और अपनी परंपरा व पर्यावरण दोनों की रक्षा करें।
उसके बाद पर्यावरण दिवस पर वन विभाग द्वारा आयोजित “एक पेड़ मां नाम” व पौधारोपण कार्यक्रम में विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने एक फलदार पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की किसानों से सभी किसान अपने अपने खेत में खेजड़ी का पौंधा जरूर लगावाये जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ आपका खेत भी उपजाऊ रहेगा। अब नहरों में रेगुलेशन तय हो गया है और नहर में शुद्ध जल छोड़ा है इस गंदा पानी नहीं आ रहा है ग्लेशियर से शुद्ध गंगाजल आ रहा हैं
कार्यक्रम में भाजपा मण्डल अध्यक्ष डुगर सेन सवाई सिंह तंवर देवीलाल मेघवाल कांशीराम जाखड़ भागीरथ नायक जल उपभोक्ता संरक्षण के अध्यक्ष बच्चन सिंह राठौड़ भंवर सिंह तेजमालसिंह सरपंच गुलशेर सरपंच बलराम जाखड़ याकूब खा मनीराम ज्याणी नरेंद्र सारण राजाराम सहु भगवानाराम जागु सुरेन्द्र कुमार खेताराम मेघवाल पजुराम मेघवाल सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *