राजस्थान रोडवेज एम्पलाइज यूनियन का धरना-प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन भी जारी*
बीकानेर, 6 जून 2025: राजस्थान रोडवेज एम्पलाइज यूनियन द्वारा बीकानेर में आयोजित धरना-प्रदर्शन आज लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। इस धरने में बड़ी संख्या में कर्मचारी और पदाधिकारी शामिल हुए, जिन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में एकजुटता दिखाई।
मुख्य मांगें
– ड्यूटी के घंटे और कार्यालयीन कार्य,
निरस्तीकरण के पैसे और देय लाभों का भुगतान,
वर्तमान भुगतान का ऑडिट और पारदर्शिता
श्याम दीन भुट्टो ने कहा कि प्रशासन की उदासीनता के कारण हमारी मांगें नहीं मानी जा रही हैं। प्रशासन जानबूझकर हमारी मांगों को नजरअंदाज कर रहा है, जो कि प्रशासन का दायित्व है कि हमारी मांगें सुने और उनका समाधान करे।
कॉमरेड शार्दुल कुमार चारण ने भी संबोधन करते हुए कर्मचारियों की समस्याओं और निगम प्रशासन की नजरअंदाजी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि अगर आने वाले समय में हमारी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
श्याम दीन भुट्टो क्षेत्रीय अध्यक्ष,रोशन अली शाखा अध्यक्ष, शार्दुल कुमार चारण शाखा सचिव, बालकृष्ण, किशन सिंह, मुश्ताक अली, गुलाब चंद डुगर दान रतनू, मूलाराम, मोहनराम, राम किशोर डेलू, श्रवण कुमार बिश्नोई, याकूब खान, गुलाब सिंह, मोहम्मद साबिर, भवराराम बिश्नोई, लाल चंद सिहाग, हेतराम बिश्नोई, मोहम्मद अली, सलीम खान भुट्टो, अमर चंद बिश्नोई, जीत सिंह, राजेंद्र मेहला आदि साथी उपस्थित रहे।
कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में एकजुटता दिखाई और धरना प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया। अगर आने वाले समय में उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
