हनुमानगढ़
90 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, 36 लाख रुपए बताई जा रही कीमत
पीलीबंगा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक तस्कर को 90.04 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया
खबर हनुमानगढ़ से हैं जहां जिले की पीलीबंगा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक तस्कर को 90.04 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर पंजाब के तरनतारण जिले का निवासी है। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत करीब 36 लाख रुपए आंकी गई हैं। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई को एसपी हरी शंकर के निर्देशन में अंजाम दिया गया है। पुलिस के अनुसार पीलीबंगा थाना के एसआई मुकेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम कस्बे में गश्त कर रही थी। गश्त करते हुए टीम रावतसर फाटक के पास पहुंची तो वहां खड़े एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं। टीम ने युवक से देर रात को यहां खड़े होने का कारण पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। तलाशी ली तो युवक के पास प्लास्टिक की पारदर्शी थैली में 90.04 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) मिली। पुलिस टीम ने हेरोइन बरामद कर मौके से जगजोबन सिंह (29) पुत्र सरमेल सिंह निवासी सीता महचुगिया तहसील पट्टी पीएस सबराह जिला तरनतारण, पंजाब को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज प्रकरण की जांच थाना प्रभारी कैलाश चन्द्र कर रहे हैं।
