बीकानेर
(लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल व जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन का संयुक्त जागरुकता प्रोग्राम)

लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस व जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन ( एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन)की संयुक्त टीम द्वारा विश्व मानव दुर्व्यापार के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया!कार्यक्रम के दौरान लालगढ़ रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक श्रीमती उषा निरंकारी मय टीम व अमित कुमार जिला समन्वयक जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन/ राजस्थान महिला कल्याण मंडल मय टीम द्वारा जागरूकता अभियान का संचालन किया गया। कार्यक्रम के दौरान रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक श्रीमती उषा निरंकारी ने सभी यात्रीगणों को जानकारी दी गई कि किसी संदिग्ध व्यक्ति के साथ कोई बच्चा दिखाई दे और रेलवे स्टेशन / रेलगाड़ी में किसी भी प्रकार की बाल तस्करी की सूचना या मामला आता है तो इसकी सूचना तुरंत बचपन बचाओ आंदोलन नंबर 1800-1027-22 ,रेलवे सुरक्षा बल व चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर तुरन्त देवे ताकि तवरित कार्रवाई करते हुए तस्करी किये जा रहे बच्चे का रेस्क्यू किया जा सके। जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन के जिला समन्वयक अमित कुमार ने सफर कर रहे यात्रियों से अपील की के वे अपने-अपने बच्चों का यात्रा के दौरान विशेष ध्यान रखें व अपने बच्चों को स्वयं का ,माता-पिता का नाम ,मोबाइल नंबर व घर का पते की जानकारी अवश्य रूप से कंठस्थ करावे ताकि बच्चा विकट परिस्थितियों में अपनी पहचान बता सके। इस दौरान गाड़ी नंबर 14704 लालगढ़ जैसलमेर एक्सप्रेस,14707 रणकपुर एक्सप्रेस ,व 04702 लालगढ़ – बठिंडा आदि ट्रेनो की सघन जाँच की गई व जागरूकता पंपलेट गाड़ियों मे चस्पा किये गए। इस कार्यक्रम के दौरान रेलवे सुरक्षा बल से सहायक उप निरीक्षक राजवीर सिंह महेंद्र सिंह ,रामदयाल ,राम सिंह,शेर सिंह ,श्रीमती रामरती ,सियाराम व जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन टीम से पिंकी जनागल वबाबूलाल इनखिया आदि मौजूद रहे। यह अभियान आगामी 30 जुलाई विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस तक जारी रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *