बीकानेर
राजकीय डूंगर महाविद्यालय में प्राचार्य, सांस्कृतिक गुरु, आध्यात्मिक गुरु एवं कुलगुरु ने किया व्योम केंद्र का उद्घाटन बीकानेर में प्रथम व्योम केंद्र का उद्घाटन
राजकीय डूंगर महाविद्यालय में हुआ प्रेरणा केंद्र का शुभारंभ
बीकानेर, 25 जुलाई 2025
राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर में आज विवेकानंद युवा अभिमुखीकरण एवं राष्ट्रीय जागृति हेतु प्रेरणा केंद्र ‘व्योम’ का उद्घाटन किया गया। यह बीकानेर का प्रथम व्योम केंद्र है, जिसका उद्घाटन नव-पुनर्निर्मित व्योम हॉल में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आर.के. पुरोहित, मुख्य अतिथि प्रो. मनोज दीक्षित (कुलपति, एमजीएसयू), विशिष्ट अतिथि स्वामी विमर्शानंद गिरि महाराज (अधिष्ठाता, शिवबाड़ी मठ) एवं श्री टेकचंद बरडिया (बीकानेर विभाग संघचालक) द्वारा किया गया।
व्योम समन्वयक प्रो. दिव्या जोशी ने केंद्र की संकल्पना पर प्रकाश डालते हुए इसके चार प्रमुख उद्देश्यों का उल्लेख किया:
1. प्रेरित युवाओं की एक पीढ़ी का निर्माण
2. सामाजिक-सांस्कृतिक उन्नति को बढ़ावा
3. पारंपरिक विरासत का संरक्षण
4. स्वामी विवेकानंद के विचारों का प्रसार
प्राचार्य प्रो. पुरोहित ने केंद्र की आवश्यकता और इसकी संरचना को रेखांकित करते हुए बताया कि यह केंद्र विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु समर्पित है। इस अवसर पर व्योम हॉल, केंद्र का लोगो एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का भी लोकार्पण किया गया।
कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने स्वामी विवेकानंद के वैश्विक शैक्षिक दृष्टिकोण की व्याख्या करते हुए उनके विचारों को वर्तमान शिक्षा प्रणाली से जोड़ा।
स्वामी विमर्शानंद गिरि महाराज ने विवेकानंद के विचारों में निहित आध्यात्मिकता की प्रासंगिकता पर बल दिया, वहीं श्री टेकचंद बरडिया ने भारतीय संस्कृति और भारत के एकीकरण में विवेकानंदजी के विचारों की भूमिका पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्टजन एवं योगदानकर्ता: प्रो. विक्रमजीत, प्रो. देवेश खंडेलवाल, प्रो. अनिला पुरोहित, प्रो. अन्नाराम, प्रो. स्मिता जैन, प्रो. सुमित्रा चरण, प्रो. साधना भंडारी सहित अनेक शिक्षकों ने अतिथियों का स्वागत किया।
तकनीकी सहयोग प्रो. संदीप यादव एवं डॉ. रामनिवास ने, लॉजिस्टिक सहयोग डॉ. अर्चना पुरोहित एवं डॉ. सुनीता मंडा ने, तथा हॉल प्रबंधन प्रो. सुखाराम, डॉ. केसरमल एवं डॉ. संपतलाल भादू ने किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. नरेंद्र भोजक ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. निर्मल रांकावत ने किया।
इस उद्घाटन समारोह में पूर्व प्राचार्य डॉ. कृष्णा राठौड़ तोमर, डॉ. पंकज जैन (प्राचार्य, बीजेएस रामपुरिया कॉलेज) सहित 100 से अधिक विद्यार्थी एवं संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *