बीकानेर। जिले में आज फिर एक सप्ताह उपरान्त मानसून लौट आया है। शनिवार को मेघों ने फिर मल्हार गाया और जमकर बारिश हुई। पिछले दो से तीन दिनों की तपन व उमस के बाद सुबह से ही काले बादलों ने आसमान में डेरा डाल रखा था। दोपहर होते होते बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ। जो थोड़ी देर में तेज बौछारों में तब्दील हो गया। बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव की स्थिति हो गई। करीब 45 मिनट तक चले बरसात के बाद मौसम खुशनुमा हो गया। बाद में रिमझिम रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। बारिश के बाद नमकीन की दुकानों पर भीड़ हो गई। कई दिनों के बाद आई बरसात में लोगों ने नहाकर खूब आनंद उठाया। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दो से तीन दिनों तक बरसात का मौसम बना रहेगा।
