बीकानेर। जिला कलक्टर के सख्त निर्देशों के बाद अब प्रशासन जागा है। जिसके चलते आज जैसलमेर नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण तोडऩे का अभियान चलाया गया। निगम व एनएचएआई के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने करमीसर रोड व जैसलमेर रोड पर दुकानों के आगे बने छप्पर,सीढिय़ों व रैप को जेसीबी की मदद से तोड़ा। इस दौरान निगम और एनएचएआई के अधिकारी,होमगार्ड के जवान व थाना पुलिस का जाब्ता भी मौजूद रहा। गौरतलब रहे कि बीते दिनों बीकानेर कलक्टर नम्रता वृष्णि ने अतिक्रमण को लेकर सख्त नसीहत दी थी। कलक्टर ने कहा था कि अगर एनएचएआई कार्रवाई नहीं करता है तो उनके विरूद्ध कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। जिसके बाद प्रशासन जागा है और अतिक्रमण के खिलाफ एक बार फिर पीला पंजा चलाया गया। टीमों द्वारा दुकानों के आगे बने रैंप,चौकियों सहित अन्य अतिक्रमण को ध्वस्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *