श्रीगंगानगर के बींझबायला
जहां घमुड़वाली थाना क्षेत्र के गांव बींझबायला वार्ड नंबर 13 में एक दंपति से लूट की वारदात हुई है। दो नकाबपोश युवकों ने चाकू की नोक पर महिला को धमकाकर कानों में पहने टॉप्स, चांदी की पाजेब व गले मे पहना ओउम का प्रतीक लूटजर फ़रार हो गए।
घटना रात 3:00 बजे की बताई जा रही है। पुलिस को सूचना सुबह 7 बजे दी गई है।
थाना क्षेत्र में लगातार हो रही लूट की घटनाओं से गांव में दहशत का माहौल है।
सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भंवरलाल, करणपुर सीओ संजीव चौहान, पदमपुर एसएचओ सुरेंद्र राणा व घमुड़वाली पुलिस ने मौका निरीक्षण किया। पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया है व जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है।
पीड़ित ने इस संबंध में घमुड़वाली थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।
