बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’अभियान के साथ हरियालो राजस्थान की जुगलबंदी के साथ एक और जुगलबंदी बीकानेर शहर के निकटवर्ती क्षेत्र सुजानदेसर में देखी गई। जहां हरियालो राजस्थान की कल्पना को साकार करने के लिए पति-पत्नी ने जोड़े के साथ एक पेड़ मां के नाम लगाया। सुजानदेसर की गोचर भूमि के पास इसके लिए बड़े भू-भाग पर श्री तोलाराम जेठीदेवी सुराणा ट्रस्ट ने आगे आकर इक्यावन पोंधे पति-पत्नी के साथ व 200 पोंधे राजनीति व्यापारी समाजसेवी आमजन के साथ पोधा रोपण किया फल-फूल और छायादार पौधे तैयार करवाकर लगवाने का संकल्प लिया है। इसी क्रम में शनिवार को भादवे की दूज पर सपत्नीक पौधारोपण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया। मां के नाम पौधारोपण की बात आई तब पत्नी ने अपनी मां के साथ सास के नाम का भी पौधा लगाकर यह साबित किया कि बेटी और बहु एक समान होते हैं। वहीं पति ने भी एक पौधा अपनी सासु मां के नाम का रोपित कर हरियालो राजस्थान के साथ हंसी-खुशी रहने वाले परिवार की परिकल्पना को भी साकार किया। तोलाराम जेठीदेवी सुराणा ट्रस्ट के फाउंडर मोहन सुराणा ने बताया कि वे प्रथम चरण में इकतीस हजार पौधे रोपण के संकल्प के साथ अभी तक अठारहा हजार वितरण कर दिये गये है राज्य सरकार और माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशाअनुरूप हरियालो राजस्थान के सपने को साकार करेंगे। इस दौरान हर वर्ग और क्षेत्र से जुड़े लोगों की सहभागिता के साथ खेजड़ी, नीम, पीपल, बिल्वपत्र, तुलसी, नींबू, जामुन, आंवला सहित हर वह पौधे लगवाएंगे जो राज्य की जलवायु के अनुकूल रहते हैं और बढ़ते हैं। तोलाराम जेठीदेवी सुराणा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष मोहन सुराणा ने बताया कि कार्यक्रम किसान आयोग अध्यक्ष श्री सीआर चौधरी चंपालाल गेधर भाजपा शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़, विजय आचार्य, सत्यप्रकाश आचार्य, नरेश नायक, श्याम चौधरी, हनुमान सिंह चावड़ा, दीपक पारीक, जितेंद्र सिंह राजवी, सागीलाल गहलोत, कुणाल कोचर, अमित चोपड़, कौशल शर्मा, भारती अरोड़ा, राजाराम सीगड़, प्रेम गहलोत, कपिल शर्मा, प्रकाश मेघवाल, मंघाराम नाई, गोविंद सारस्वत, जसकरण मारू, वंशी तंवर, दिनेश चौहान, विशाल गोलछा, जेठमल नाहटा, रघुवीर प्रजापत, हुलास भाटी, मघाराम नाई, उपासना जैन, सत्यप्रकाश सहित बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी महिलाएं व पुरुष शामिल हुए।

निवेदक
मोहन सुराणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *