बीकानेर। झालावाड़ में सरकारी स्कूल में हुए हादसे के बाद जहां प्रदेश भर में इस प्रकार के स्कूलों को लेकर सरकार की नींद जागी है। वहीं बीकानेर में भी अनेक स्कूलों में अभी भी बच्चे जर्जर भवनों में पढऩे को मजबूर है। ऐसा ही एक स्कूल शहर के कोटगेट क्षेत्र में स्थित सरकारी विद्यालय पाबू पाठशाला है। जहां के जर्जर भवन को लेकर अनेक बार निवेदन किया जाने के बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। इसके लिये पिछले साल प्रस्ताव बनाकर भेजे गये थे। फिर भी भवन में जर्जर स्थलों की मरम्मत नहीं हो पाई है। पिछले एक साल से बच्चे दहशत में पढ़ाई कर रहे है। हालात यह है कि यहां बरसाती सीजन में ओर भी बुरी स्थिति होती है। जलभराव व कीचड़ के चलते बच्चों व शिक्षकों का यहां से निकलना दुर्भर हो जाता है।