बीकानेर
26 वां कारगिल विजय दिवस श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनाया गया ।
आज स्थानीय कीर्ति स्तंभ पब्लिक पार्क में 26 वां कारगिल विजय दिवस बीकानेर की आवाम एवं विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से मनाया गया ।
इस अवसर पर कर्नल मोहन सिंह धूपालिया ने बोलते हुए कहा कि भारत के सैनिकों ने अपने आत्मसम्मान ,देश की रक्षा एवं वीरता का परिचय देते हुए आज से 26 वर्ष पूर्व कारगिल में दुश्मनों के छक्के छुड़ाकर विजय श्री प्राप्त की थी ,जिसमें कई जवान और अधिकारी ने अपनी वीरता का जौहर दिखाए । कर्नल हेम सिंह शेखावत ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह दिवस हम सभी के लिए एक विशेष मायने रखता है, इस दिवस के रूप में हम अपनी देश की तीनों सेनाओ को संबल प्रदान करते हैं । इस अवसर पर अखिलेश प्रताप सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा बीकानेर, हिमालय परिवार की सुषमा बिस्सा, गौरव सेनानी एसोसिएशन के कर्नल हेम सिंह शेखावत ,पूर्व सैनिक ओंकार सिंह भाटी , अयूब खान कायमखानी, संजय गुप्ता , नवीन सिंह भवाद व अन्य वक्ताओं ने उद्बोधन दिया ,।
कार्यक्रम के प्रारंभ में पूर्व सैन्य अधिकारी, पूर्व सैनिक, पार्षद मातृशक्ति, युवा वर्ग एवं बीकानेर की गणमान्य नागरिकों ने पूरे कीर्ति स्तंभ में दीप प्रज्वलित कर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, उसके पश्चात नन्हे मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर शहीदों को नमन किया इस कार्यक्रम में गौरव सेनानी एसोसिएशन बीकानेर, हिमालय परिवार, पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड ,भारत विकास परिषद नगर इकाई बीकानेर, क्षत्रिय युवक संघ के सदस्यों ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सिंह चौहान ने किया ।
