चौरासी (डूँगरपुर)-राजस्थान
डूँगरपुर- शादी कराने के एवज में 4 लाख की धोखाधडी मामले में लुटेरी दुल्हन के दो सहयोगी गिरफ्तार!
डूंगरपुर जिले की धम्बोला थाना पुलिस ने शादी करवाने की एवज में 4 लाख की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे लुटेरी दुल्हन के दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है | मामले में एक आरोपी की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है | वही पुलिस फरार लुटेरी दुल्हन की भी तलाश कर रही है |
डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाने के थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि 10 सितम्बर 2024 को थाने में प्रार्थिया ज्योत्सना सोनी ने एक रिपोर्ट दी थी | रिपोर्ट में बताया था कि सीमलवाडा निवासी संजय प्रजापत ने अपने साडू आनन्द जाधव, काजल राठोड, आकाश सुरसे ने मिलकर षड्यंत्र रचते हुए मनीषा उर्फ़ गौरी से उसके भतीजे दीक्षित सोनी की शादी करवाई ओर उसकी एवज में 4 लाख रुपए लिए थे | कुछ दिन बाद मनीषा दीक्षित सोनी को फिल्म देखने के बहाने गुजरात के गाँधी नगर लेकर गई ओर मौका पाकर वहा से फरार हो गई | पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की | पुलिस ने मामले में अनुसन्धान करते हुए आरोपी संजय प्रजापत को गिरफ्तार कर लिया था | वही आरोपी आनंदराव व आकाश फरार चल रहे थे | पुलिस ने मामले में फरार चल रहे दोनों आरोपियो को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है | पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ करने के साथ अन्य आरोपियों की भी तलाश में जुटी है |
