सीकर पुलिस को नीमकाथाना में हुई 75 लाख रुपए की चोरी मामले में मिली बड़ी सफलता
पुलिस ने चोरी के आरोपी मुकेश गुर्जर को 62 लाख 43 हजार के साथ महाराष्ट्र के अलीबाग से किया डिटेन
एसपी प्रवीण नायक नुनावत ने किया मामले का खुलासा, आरोपी ने नीमकाथाना मंडी के वीडी वाइन ग्रुप कार्यालय से की थी 75 लाख की चोरी

सीकर पुलिस को चोरी मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत ने नीमकाथाना मंडी में पिछले दिनों वीडी वाइन ग्रुप के कार्यालय में हुई 75 लाख रुपए की चोरी मामले का खुलासा किया। नीमकाथाना शहर कोतवाली थाना अधिकारी सुनीता बॉयल के नेतृत्व में टीम ने 75 लाख की चोरी करने वाले झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी थाना इलाके के पापड़ा गांव निवासी आरोपी मुकेश कुमार गुर्जर को महाराष्ट्र से डिटेन कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने चोरी की गई राशि में से करीब 62 लाख 43 हजार रुपए बरामद किए हैं। आरोपी मुकेश गुर्जर वीडी वाइन ग्रुप के कार्यालय में खाना बनाने का काम करता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से मामले में पूछताछ कर रही है।
एसपी प्रवीण नायक नुनावत ने बताया कि पिछले दिनों पीड़ित विनोद कुमार ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि नीमकाथाना के सब्जी मंडी स्थित वीडी वाइन ग्रुप कार्यालय में उन्होंने 75 लाख रुपए रखे थे। उसे देर रात कार्यालय में काम करने वाला युवक के मुकेश से कुमार चुराकर ले गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग टीमों का गठन कर हर एंगल से मामले की जांच शुरू की गई। इस दौरान रास्तों के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए गए। पुलिस जांच पड़ताल व सीसीटीवी के आधार पर पता चला कि आरोपी महाराष्ट्र के अलीबाग गया है। जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी मुकेश गुर्जर को महाराष्ट्र के अलीबाग से डिटेन कर चोरी की गई राशि में से 62 लाख 43 हजार रुपए बरामद भी किए। आरोपी मुकेश गुर्जर का चोरी करने का मुख्य उद्देश्य का क्या था इस बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से मामले में पूछताछ कर रही है। आरोपी मुकेश गुर्जर पर पहले भी रेप और सुसाइड के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *