सिरोही
आबूरोड: सदर थाना क्षेत्र में लुटेरों का दिनों दिन बढ़ रहा आतंक
माउंट के रास्ते में बाइक सवार चार युवको ने दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम, माउंट आबू से आ रहे बाइक सवार युवक पर किया छुरी से प्राणघातक हमला, हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ गुजरात निवासी युवक, युवक का मोबाइल लूटकर फरार हुए लुटेरे, गंभीर अवस्था में युवक को लाया गया उप जिला चिकित्सालय, चिकित्सकों ने युवक को किया मृत घोषित
