बीकानेर। जिले में सुबह से ही रूक रूक कर रिमझिम का दौर जारी है। पिछले चार दिन से बदले मौसम के कारण पारे में लगातार गिरावट हो रही है। इससे गर्मी से भी राहत मिली है। सड़कों पर पानी बह निकला। मौसम के बदलने से लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आज मध्यम बारिश हो सकती है। 24 अगस्त को तापमान में हल्की गिरावट के साथ बारिश का अनुमान है। 25 अगस्त को बारिश के आसार हैं। पूर्वी राजस्थान के आसपास और एमपी के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके असर से आगामी एक सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहेगा।