बीकानेर। वंदे भारत ट्रेन जल्द ही बीकानेर से दिल्ली के दौड़ेगी और इसका ठहराव किन स्थानों पर होना है। यह रेलवे तय कर इसकी समय सारणी बताएगी। यह बात केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में पत्रकारों से कही। उन्होंने श्रीडूंगरगढ़ में ट्रेन के ठहराव लेकर हुए प्रदर्शन पर जबाब देते हुए कहा कि यह रेलवे को तय क रना है। स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या के आधार पर तीन जगहों पर ठहराव होगा। ट्रेन के शुरू होने पर क्रेडिट पर पूछे गये प्रश्न का जबाब देते हुए मेघवाल ने कहा कि इसका क्रेडिट प्रधानमंत्री व रेल मंत्री को जाता है। उन्होंने रेल फाटकों की समस्या के समाधान को लेकर लालगढ़ रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य मील का पत्थर साबित होगा। जिस किसी की जमीन रेलवे लेगा तो उसका पूरा क्षतिपूर्ति राशि दी जाएगी। प्रदेश में निकाय व पंयायती राज चुनावों को लेकर मेघवाल ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग अपने स्तर पर काम करता है और देश का निर्वाचन आयोग अपने स्तर पर। ऐसे में वन नेशन वन इलेक्शन की ओर एक कदम बढ़ा है।
मानसून सत्र में महत्वपूर्ण बिल हुए पास
मेघवाल ने मानसून सत्र में जो बिल पास हुए और पेश होने वाले बिल महत्वपूर्ण है। चाहे वो जनप्रतिनिधियों को सजा संबंधित हो या ऑनलाइन गेमिंग को लेकर पास हुए बिल है। इससे काफी सुधार होगा।
अगले महीने आयेंगे सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि सितम्बर में दो दिवसीय यात्रा में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बीकानेर आएंगे। संभवत इस यात्रा के दौरान बीकानेर में उच्च न्यायालय की बैंच को लेकर भी महत्वपूर्ण घोषणा हो सकती है।
