बीकानेर में रविवार सुबह सवेरे से ही तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के चलते सड़कें ही जलमग्न हो गई। वहीं नेशनल हाईवे पर वाहनों को रुकना पड़ा। शहर में बारिश के बाद कोटगेट और केईएम रोड पर तेज गति से बहते पानी ने सड़क को नाला बना दिया। तो सूरसागर में भी झरने बहने लगे। फिलहाल रुक-रुककर बारिश हो रही है। तेज बारिश के चलते जाम लगा तो इसमें 2 एम्बुलेंस भी फंस गई।एमएस कॉलेज के पास जाम के हालात बन गए हैं। जैसलमेर से जयपुर और गंगानगर की और जाने वाले इस रास्ते पर दोनों तरफ करीब एक किलोमीटर लंबी गाड़ियों की लाडन लग गई। लोग राँग साडड से वापस मुड़ते नजर आए। ऐसे में दोनों तरफ से जाम की स्थिति बन गई।पुराने शहर में बरसा पानी तेलीवाड़ा, दाऊजी मंदिर रोड और जोशीवाड़ा होते हुए केईएम रोड तक पहुंच गया। जहां से ये पानी आगे कलेक्टरी परिसर की तरफ गया। वहीं पुरानी गिन्नाणी एक बार फिर जलमग्न हालात में है। गिन्नाणी में चारों तरफ एक बार फिर पानी जमा हो गया।