फिट इंडिया मूवमेंट के तहत आज बीकानेर पुलिस की ओर से “संडे ऑन साइकिल” कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन, बीकानेर में किया गया।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व श्री हेमंत कुमार शर्मा, महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज एवं श्री कावेंद्र सिंह सागर, जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सौरभ तिवाड़ी नोडल अधिकारी रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत योग सेशन से हुई जिसमें योग गुरु दीपक शर्मा ने सभी को योगाभ्यास कराया। इसके बाद जुम्बा डांस और रोप स्कीपिंग सेशन आयोजित किए गए, जिसमें पुलिस जवानों, एनसीसी/स्काउट कैडेट्स तथा आमजन ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इसके पश्चात् साइकिल रैली का शुभारंभ महानिरीक्षक पुलिस श्री हेमंत कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया।
रैली पुलिस लाइन से शुरू होकर गंगानगर चौराहा, दीनदयाल सर्किल, म्यूजियम सर्किल, सर्किट हाउस होते हुए वापस पुलिस लाइन में पहुंची, जहां इसका समापन हुआ।
इस साइकिल रैली में पुलिस के अधिकारी, जवान, आरएसी की बटालियन, राज्य स्तरीय पुलिस साइक्लिंग टीम, स्काउट-एनसीसी कैडेट्स तथा बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए।
कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ जीवनशैली, फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना रहा। पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि वे भी नियमित साइकिल चलाकर फिटनेस और स्वच्छ पर्यावरण में योगदान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *