बयाना(भरतपुर)राजस्थान
फिर एक बार राजस्थान में पत्नी ने प्रेमी के संग मिलकर की 60 वर्षीय पति की हत्या,
पुलिस ने शव सूखे कुएं से किया बरामद,
न्यूज एंकर:

करौली जिले के बालघाट थाना इलाके से तीन दिन पहले लापता हुए 60 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी और साथियों के साथ मिलकर की थी। वारदात का खुलासा उस वक्त हुआ, जब पुलिस ने बुजुर्ग का शव बयाना सदर थाना क्षेत्र के गांव भिड़ावली के जंगलों में एक सूखे कुएं से बरामद किया।
पुलिस के अनुसार मृतक देवी सहाय गुर्जर (60) निवासी गांव मूडिया, 20-21 अगस्त की रात से लापता था। घटना की जांच में सामने आया कि उसकी पत्नी कुसुम (30) का जयसिंहपुरा, करौली निवासी पिंटू गुर्जर से प्रेम संबंध थे। पति के आड़े आने पर दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची।
बालघाट थाना प्रभारी कमलेश मीणा ने बताया कि 20-21 अगस्त की रात कुसुम अपने पति देवी सहाय को शौच का बहाना बनाकर घर से खेतों की ओर ले गई। यहां पहले से पिंटू गुर्जर अपने साथी अनिल और एक अन्य व्यक्ति के साथ छिपा बैठा था। तीनों ने मिलकर देवी सहाय का अपहरण कर लिया और बाद में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को बयाना सदर थाना इलाके के गांव भिड़ावली के जंगलों में बने सूखे कुएं में फेंक दिया।
घटना के अगले दिन पत्नी कुसुम ने ही पुलिस में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन, पुलिस को उसके बयानों पर शक हुआ। जांच में कुसुम की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) खंगाली गई, जिसमें पिंटू से लगातार बातचीत सामने आई। इसके बाद पुलिस ने कुसुम को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने पूरी साजिश उगल दी।
कुसुम के बयान के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी पिंटू गुर्जर के साथी अनिल को दबोच लिया। अनिल की निशानदेही पर देवी सहाय का शव एसडीआरएफ की मदद से कुएं से निकाला गया। मौके से एफएसएल टीम ने साक्ष्य भी जुटाए।
बालघाट थाना पुलिस की सूचना पर बयाना एडिशनल एसपी हरिराम कुमावत, डिप्टी एसपी कृष्णराज जांगिड़ और सदर थाना प्रभारी कृष्णवीर सिंह मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की बड़ी संख्या भी घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *