केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम और उद्यमियों के मध्य हुए बीकानेर के सर्वांगीण विकास के पहलूओं पर चर्चा
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, करणी इंडस्ट्रीज एसोसिएसन अध्यक्ष महेश कोठारी एवं अनन्तवीर जैन ने केन्द्रीय क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से बीकानेर के सर्वांगीण विकास के पहलूओं पर चर्चा की | सभी ने मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का बीकानेर से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन चलवाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया | साथ ही बताया कि बीकानेर जिले में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का क्षेत्रीय कार्यालय खुलवाया जाए क्योंकि जोधपुर से जिला कार्यालय, बीकानेर व श्रीगंगानगर की दूरी क्रमशः 260 किमी एवं 550 किमी हैं जिससे भविष्य निधि सदस्यों, पेशनरों एवं कम्पनियों के नियोक्ताओं को काफी आर्थिक एवं शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं । साथ ही करणी औद्योगिक क्षेत्र में सीईटीपी की स्थापना करवाई जाए | करणी औद्योगिक क्षेत्र में रिको लिमिटेड द्वारा गंदे पानी के निस्तारण हेतु सीईटीपी की स्थापना किया जाना प्रस्तावित था लेकिन रिको की हठधर्मिता के कारण आज तक यह कार्य सिरे नहीं चढ़ पाया है जिससे करणी औद्योगिक क्षेत्र में गंदे पानी का तालाब बन गया है जो कि एक बड़े भूभाग के लिए नासूर बन रहा है | वर्तमान में बीकानेर में बढती डकैती, चोरियां तथा नशाखोरी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस आयुक्तालय की महत्ती आवश्यकता है | ताकि बीकानेर में पुलिस स्वतंत्र रूप से कार्य कर सके एवं आयुक्तालय घोषणा से पुलिस बल में भी इजाफा मिलेगा और बढ़ते अपराध पर भी अंकुश लगेगा | साथ ही पीबीएम अस्पताल में आए दिन हो रही चोरियों, असामाजिक तत्वों द्वारा अंजाम दी जाने वाली घटनाओं तथा पीबीएम अस्पताल में गुंडागर्दी पर अंकुश लगाने हेतु पीबीएम अस्पताल में पुलिस थाना खुलवाया जाए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *