जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने अक्कासर में की जनसुनवाई
जनसुनवाई में आई परवेदनाओं का संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण के दिए निर्देश*
आबादी भूमि में स्थित जर्जर पटवार भवन को जमींदोज करने के दिए निर्देश*
शीशा भैंरू रोड़ समेत, नेवेली और गजनेर तक क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करने के दिए निर्देश*
जल जीवन मिशन अंतर्गत गांव के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के भी दिए निर्देश*
जर्जर स्कूल भवनों को लेकर डीएमएफटी से प्रस्ताव बनाकर भेजने के दिए निर्देश*
बीकानेर, 04 सितंबर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने गुरूवार को कोलायत तहसील की ग्राम पंचायत अक्कासर में जनसुनवाई की। इस दौरान जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई में आई परिवेदनाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को इनका जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने आबादी भूमि में स्थित जर्जर पटवार भवन को जमींदोज करने के निर्देश दिए। साथ ही शीशा भैंरू रोड़ को ठीक कराने, नेवेली तक और गजनेर तक क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करने को लेकर एस्टीमेट बनाकर भेजने, अकासर में बोर्ड परीक्षा का केन्द्र नहीं होने के चलते परीक्षा केन्द्र बनाने को लेकर प्रस्ताव भेजने, जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।जिला कलेक्टर ने इस दौरान सीडीपीओ से आंगनबाड़ी केन्द्रों की प्रगति का रिव्यू भी किया।
जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान जर्जर स्कूल भवनों को लोकर उनके नवनिर्माण को लेकर डीएमएफटी फंड से प्रस्ताव बनाकर भेजने, बिजली के ढिले तारों को कसने, गांव से गुजर रहे स्टेट हाइवे पर स्पीड ब्रेकर बनवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। गांववासियों ने बताया कि पशु चिकित्सालय स्वीकृत होने के बावजूद बिल्डिंग अब तक नहीं बनी है। जिला कलेक्टर ने इस बाबत संबंधित अधिकारियों को फैक्युअल रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
गांव वासियों ने जिला कलेक्टर से कहा कि नेवेली यहां बड़ा प्रोजेक्ट है इसका लाभ गांव को नहीं मिल रहा है बल्कि यहां के लोगों को प्रदूषण का सामना करना पड़ा रहा है। जिला कलेक्टर ने प्रदूषण नियंत्रण को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया। गांव के लोगों ने बिजली कट को लेकर परेशानी बताई तो जिला कलेक्टर ने बारिश के बाद बिजली कट नियंत्रण को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। विदित है कि पूरे राज्य में महीने के प्रथम गुरूवार को ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई आयोजित की जाती है।

जनसुनवाई के दौरान कोलायत एसडीएम श्री राजेश नायक,तहसीलदार श्रीमती पूनम कंवर,विकास अधिकारी श्री वीरपाल सिंह,सीडीपीओ श्रीमती राजेश कंवर, सरपंच प्रतिनिधि श्री सुंदर लाल राठी, पूर्व सरपंच श्री प्रभुदयाल गोदारा समेत समस्त विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *