बीकानेर। नार्दर्न ज़ोन इंश्योरेंस एम्प्लॉइज़ एसोसिएशन का 34 वां महाधिवेशन 6 से 8 सितम्बर तक बीकानेर के श्री गंगानगर रोड स्थित स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के “विद्या मंडपम सभागार में आयोजित होगा। पत्रकारों को जानकारी देते हुए ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्प्लॉइज़ एसोसिएशन के महामंत्री श्रीकांत मिश्रा ने बताया कि सम्मेलन का शुभारंभ स्वागत समिति के चेयरमैन वाई. के.शर्मा ‘योगी’ के स्वागत भाषण से होगा। इसके पश्चात् सीकर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अमराराम सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्प्लॉइज़ एसोसिएशन के अध्यक्ष वी. रमेश,कोषाध्यक्ष बी.एस.रवि,पूर्व अध्यक्ष अमानुल्ला खान तथा पूर्व महामंत्री के. वेणुगोपाल उपस्थित रहेंगे।इस महाधिवेशन में उत्तर क्षेत्र के विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से प्रतिनिधि और पर्यवेक्षक भाग लेंगे।सम्मेलन के दौरान बीमा उद्योग,बीमा कर्मचारियों तथा समस्त मज़दूर आंदोलन के समक्ष उपस्थित चुनौतियों के साथ-साथ देश और विश्व की मौजूदा परिस्थितियों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी और सामूहिक रूप से उचित निर्णय लिए जाएँगे। महाधिवेशन में नॉर्दन जोन से 400 के करीब सदस्य भाग लेंगे। तीन साल में होने वाली इस कॉन्फेंस में चुनाव भी होंगे

 
                     
                    