हजरत मोहम्मद साहब व.अ. जन्म दिन
’’ईदमिलान्नुबी’’ पर 301 लोगों ने किया रक्तदान
बीकानेर, 5 सितम्बर। इस्लाम के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिन ’’ईद मिलान्नुबी’’ पर शुक्रवार को जमीअत उलमा-ए-हिन्द’’ की बीकानेर शाखा की ओर से पुरानी जेल रोड पर स्थित ब्राह्मण स्वर्णकार पंचायती भवन में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न मोहल्लों के 301 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान महादान किया।
जमीअत उलमा-ए-हिन्द’’ की बीकानेर शाखा के महासचिव मौलाना इरशाद कासमी ने बताया कि प्रिंस विजय सिंह मेमोरियल (पी.बी.एम.) संबद्ध चिकित्सालय वर्ग सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग ’’ रक्त केन्द्र’’ तथा जमीअल उलमा ए हिन्द की ओर से रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान कर रक्तदाताओं ने सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। इनका रक्त निःसंदेह किसी रोगी की प्राण का रक्षक बनेगा। शिविर से जन साधारण में भी स्वैच्छिक रक्तदान की भावना जागृत होगी तथा रक्त वीरों से प्रेरणा पाक अन्य सहृदय व्यक्ति भी रक्तदान कर मरणासन्न रोगियों को जीवन दान दे सकेंगे। मानवीय सेवा में निरन्तर रक्तदान का सहयोग करने वाले सच्चे रक्तदान वीर है।
लगातार 17 वर्ष आयोजित रक्तदान शिविर में जमीअत उलमा-ए-हिन्द, दिल्ली के ऑर्गेनाइजर मुफ्ती अब्दुल कबीर, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भरतपुर के मोहम्मद राशिद, महासचिव जोधपुर के मुफ्ती अब्दुल वहाब, बीकानेर इकाई के चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के सचिव सैयद मोहम्मद इमरान, सुभानी मस्जिद के मुफ्ती सद्दाम हुसैन, लोहारों की मस्जिद के इमाम मामुल साहब, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद सुलेमानी, पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अबरार अहमद, नागौर के समीर भाई, कांग्रेसी नेता यशपाल गहलोत,अब्दुल मजीद खोखर, गजेंद्र सांखला, जियाउल रहमान, कमल कल्ला, लियाकत अली, डॉ. आरिफ, डॉ.मेहबूब दाऊदी , डॉ. आशीष, इकबाल समेजा, पूर्व पार्षद वसीम फिरोज, महबूब, अब्दुल जब्बार, मोहम्मद रफीक, इब्राहिम, एडवोकेट सैयय्द अनवर अली, सईद, मंजूर कलाकार, नूर नेता, रमजान कच्छावा, इकबाल आदि ने रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किए।
जमीअत उलमा-ए-हिन्द’’ के राष्ट्रीय, प्रदेश व बीकानेर इकाई के पदाधिकारियों ने पिछले 40 वर्षों से पत्रकारिता में समर्पित कौमी एकता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने वाले वरिष्ठ पत्रकार, बीकानेर लाइव न्यूज चैनल व समाचार पत्र के संपादक शिव कुमार सोनी का स्मृति चिन्ह से सम्मान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *