जोधपुर राजस्थान
राजस्थान बीकानेर की शेरनी के नाम से मशहूर डांसर और सोशल मिडिया कलाकार के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल
रील बनाते कार से टकराई एसयूवी, महिला कलाकार को पीटा
टक्कर के बाद कार का कांच फोड़ने पर उपजा विवाद
सोशल मिडिया पर बीकानेर की शेरनी की पिटाई का जोरो से वीडियो हो रहा वायरल लोग अलग अलग कर रहे कमेंट
जोधपुर बीकानेर की शेरनी मोनिका राजपुरोहित का सड़क पर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। राजस्थान पुलिस के हाथों डोडा पोस्त बरामदगी और ब्लैकमेलिंग जांच में पहले से पकड़ी जा चुकी है। राजस्थान के बीकानेर में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने नया बवाल खड़ा कर दिया है। वीडियो में ‘ बीकानेर की शेरनी ’ के नाम से मशहूर लड़की के साथ सड़क पर मारपीट होती दिख रही है। इसमें कुछ युवक और महिलाये शामिल नजर आ रहे है दरअसल
एयरपोर्ट थानान्तर्गत खारड़ा रणधीर में रिंग रोड पर गुरुवार को चलती एसयूवी में रील बनाना बीकानेर की महिला कलाकार को उस समय भारी पड़ गया जब एसयूवी आगे चल रही कार से टकरा गई। उलाहना देने पर विवाद बढ़ गया और कार चालक ने महिला कलाकार को पीट दिया।
पुलिस के अनुसार बीकानेर निवासी महिला कलाकार एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद एसयूवी में साथियों के साथ लौट रही थी।
खारड़ा रणधीर के पास रिंग रोड पर महिला कलाकार मोबाइल से रील बनाने लगी। इस दौरान चालक का ध्यान भी रिकॉर्डिंग की तरफ चला गया और एसयूवी आगे चल रही एक कार से टकरा गई। चालक ने कार रोकी और एसयूवी चालक व उसमें सवार लोगों को उलाहना देने लगा। इससे मामला बढ़ा गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो महिला कलाकार ने डण्डे से कार का कांच फोड़ दिया था। इससे गुस्साए कार चालक ने महिला कलाकार के प्रति आक्रोश जताया और उसे नीचे गिराकर मारपीट की। इसको लेकर दोनों पक्षों में काफी गर्मागर्मी हो गई। रिंग रोड पर काफी लोग जमा हो गए। डांगियावास थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह चौधरी मौके पर पहुंचे। बाद में एयरपोर्ट थाना पुलिस बुलाई गई। थानाधिकारी रामकृष्ण ताडा ने बताया कि फिलहाल दूसरे पक्ष ने मामला दर्ज नहीं किया गया है। वायरल वीडियो में नजर आने वाली युवती का असली नाम मोनिका राजपुरोहित है, जिसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है। मोनिका जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी वल्लभ गार्डन की रहने वाली है। पिछले साल मोनिका तब चर्चा में आई थी, जब उसने सोशल मीडिया पर अफीम खाते हुए वीडियो अपलोड किया था। यह वीडियो वायरल होने के बाद उसे कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी थी। इसी तरह एक बार उस पर हमले और अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया था है, जिसे बाद में फर्जी बताया गया था।
 
                    
 
                    