M.s कॉलेज बीकानेर के छात्रसंघ संगठन
के बारे में कॉलेज प्रोफेसर विनोद ने की गलत टिप्पणी
जिस पर भड़की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कि छात्रा प्रतिनिधि शालू गहलोत और लक्ष्मी पारीक (महासचिव)
. महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर की छात्रा प्रतिनिधि शालू गहलोत , लक्ष्मी पारीक और दीक्षा,सरोज, सुनीता, मेगा, अनीता, अंजलि आदि छात्राओं ने आज महाविद्यालय में विरोध व उग्र प्रदर्शन किया जिसकी वजह प्रोफेसर विनोद कुमारी स्वयं है विनोद ने शालू गहलोत वह उसके संगठन पर अंगुली उठाई है विनोद कुमारी द्वारा सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी की विनोद ने शालू गहलोत के खिलाफ लड़कियों को भड़काना व तथा शालू गहलोत के खिलाफ उसके संगठन (student union ) पर गलत कमेंट किए
यह बात केवल शालू गहलोत कि नहीं बल्कि समस्त उन छात्र प्रतिनिधि , छात्र नेताओं की है जिस पर प्रोफेसर ने अंगुली उठाई है।
शालू गहलोत का कहना है कि महाविद्यालय कि ये प्रोफेसर बॉटनी विभाग की यह सभी छात्राओं व स्टॉफ के साथ दुर्व्यवहार करती है इसने यह मैसेज NSS के किसी ग्रुप में डाला था जैसे ही यह सूचना शालू गहलोत तक पहुंची शालू गहलोत ने इसके ऊपर अपना विरोध जताया |
शालू गहलोत का कहना है मेरे बारे में व संगठन के बारे में उसने गलत टिप्पणी की उसकी में निंदा करती हूं। महासचिव लक्ष्मी पारीक का कहना है कि छात्राओं के साथ इस प्रकार का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । अगर प्रोफेसर ने अपने व्यवहार में सुधार नहीं किया और सोशल मीडिया पर जो कॉमेंट किया उसको डिलीट करके और शालू गहलोत से माफी नहीं मांगी तो विनोद कुमारी के लिए सही नहीं रहेगा अन्यथा इसकी जिम्मेदार विनोद कुमारी स्वयं होगी।

विनोद कुमारी मुर्दाबाद मुर्दाबाद

Note 3 सालों से बंद पड़े छात्र संघ चुनाव के कारण महाविद्यालय के प्रोफेसर छात्र -छात्रों के साथ तानाशाही कर रहे हैं
मैं शालू गहलोत भाजपा सरकार से निवेदन करती हूं कि जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव बहाल किए जाएं
अन्यथा महाविद्यालय की स्थिति बिगड़ती जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *