बीकानेर (का.सं.)
उपभोक्ता जन जागरण समिति बीकानेर एवं भारतीय उपभोक्ता परिसंघ (सीसीआई) सदस्यों के संयुक्त तत्वावधान में 6 सितम्बर का दिन वीसीए एण्ड पीसीए दिवस के रूप में स्थानीय पीएसडी सामुदायिक भवन जस्सूसर गेट सभागार में सस्थापक अध्यक्ष संतोष परिहार की अध्यक्षता में मनाया गया।

“उपभोक्ता अधिकारों को प्रभावी ढंग में लागू करना” विषयक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए भारतीय उपभोक्ता परिसंघ (सीसीआई) नई दिल्ली के राष्ट्रीय ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश के. व्यास ने संबोधित करते हुए उपभोक्ता आंदोलने में उपभोक्ता इकाइयों द्वारा आमजन को जागरूक करने की दिशा में कार्य करने पर बल दिया।

अखिल राजस्थान उपभोक्ता संगठन महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष योगेश पालीवाल ने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण कानून में दिये गये अधिकारों के प्रति आमजन को जागरूक करना हमारा दायित्व है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय उपभोक्ता परिसंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संतोष पडिहार ने कहा कि उपभोक्ता अधिकारों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सरकारी तंत्र प्रयासरत है। इसके लिए उपभोक्ता संगठनों को भी आगे आना होगा।

संगोष्ठी को भारतीय उपभोक्ता परिसंघ के प्रदेश सचिव सत्यनारायण शर्मा,

अखिल राजस्थान उपभोक्ता संगठन महासंघ के प्रदेश सचिव नरसिंहदास व्यास, रामकुमार व्यास, मुमताज शेख, मोहम्मद अली, डॉ. किशन भाटी, एड. भवानीसिंह चारण, मोनिका नायक, मेघराज बिस्सा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम में बद्रीनारायण सुथार, रामकुमार व्यास, मुमताज शेख, डॉ. सुदर्शन सोनी, रफीक मोहम्मद, जगदीश सुथार, भगतीराम पाण्डे उपभोक्ता आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया।

इससे पूर्व अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलि कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया गया।

संगोष्ठी का संचालन समिति के महासचिव भगतीराम पाण्डे ने किया तथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *