बीकानेर
एमजीएसयू में हुआ निःशुल्क स्वास्थ शिविर आयोजित
अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग की तरफ से महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में स्टाफ व विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ शिविर आयोजित किया गया।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि इसके तहत डॉ. बी लाल क्लिनिकल लेबोरेट्री, बीकानेर के सहयोग से अलग अलग विभाग के विद्यार्थियों के बल्ड प्रेशर, शुगर और वज़न आदि निःशुल्क चेक किए गए।
कुलगुरू आचार्य मनोज दीक्षित ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि आजकल मोबाइल और टेक्नोलॉजी के अधिकाधिक प्रयोग के कारण व्यक्ति की शारीरिक गतिविधियां कम होती जा रही हैं जिसका उनके स्वास्थ पर प्रतिकूल असर पड़ता है, ऐसे में समय समय पर नियमित हेल्थ चेक अप करवाते रहना बेहतर स्वास्थ के दृष्टिकोण से सर्वथा कारगर सिद्ध हो सकता है।
चेक अप में टीम लीडर के रूप में ज़ोनल मैनेजर मोहित खडगावत व टेक्निशियंस भूपेंद्र सिंह शेखावत, अब्दुर रहमान और
इरफान पठान शामिल रहे जिनका डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. मेघना शर्मा द्वारा ऊपरिया पहनाकर सम्मान किया गया।
उल्लेखनीय है कि शिविर में लगभग 95 विद्यार्थियों व स्टाफ ने अपना चेक अप करवाया।

*****

सादर प्रकाशनार्थ🙏
डॉ. मेघना शर्मा
डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर (आयोजक)
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर, राजस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *