बीकानेर
जनसमस्याओं का एक हफ्ते में निवारण करो, वरना जनता के साथ सड़कों पर उतरेंगे – यशपाल गहलोत
मुख्य नौ मांगो का ज्ञापन सौंपा, सांकेतिक धरना दिया
बीकानेर 8 सितंबर – बीकानेर की जनता की आम समस्याओं को लेकर आज बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक दिवसीय सांकेतिक धरना जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने दिया गया
जिला संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि एक दिवसीय धरने को वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित करते हुए बीकानेर की समस्याओं का निदान ना होने की स्थिति जिला कांग्रेस के हर कदम पर साथ निभाने की बात कही धरने के बाद जिला कांग्रेस के शिष्टमंडल ने अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को नौ सूत्री ज्ञापन दिया और ज्ञापन पर एक हफ्ते में कार्यवाही करने की बात कही
धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि पिछले पांच छह महीनों से बीकानेर के हालात बद से बदतर हो गए हर गली, हर मोहल्ले में सिवरेज के कारण गंदे पानी का तालाब नदी, सड़ांध मारता कचरा, और ऊपर से बिना बताए निजी कंपनी द्वारा घंटों की बिजली कटौती इन सब बातों ने बीकानेर की जनता के नाक में दम कर रखा है पहले भी जिला प्रशासन को इन समस्याओं को दूर करने का आग्रह किया लेकिन हालात जस के तस है आज का ये धरना प्रशासन को चेतावनी है कि अगर एक हफ्ते के अंदर इन समस्याओं के निदान पर कार्य नहीं किया तो आने वाले समय में सड़को पर आंदोलन किया जाएगा
प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ ने कहा कि बीकानेर का आमजन जिला प्रशासन के ढुलमुल रवैए से बहुत हीं परेशान हो रहा है पीबीएम अस्पताल के हालात भी बड़े खराब है प्रशासन को इस पर तुरंत कार्य करना चाहिए
