बीकानेर के जयपुर-जोधपुर बाइपास पर एक होटल के ठीक बाहर हुए सड़क हादसे में दो जनों की मौत हो गई है। हादसा उस वक्त हुआ जब गणेशम् रिसोर्ट से एक कार बाहर निकलकर हाइवे पर आई और वहीं हाइवे पर तेज स्पीड से जा रही कार से टकरा गई। हादसा शनिवार अलसुबह का है।
जयपुर-जोधपुर बाइपास पर गणेशम् रिसोर्ट में एक आयोजन चल रहा था। अल सुबह एक कार अंदर से हाइवे पर आई। इस कार में चार जने सवार थे। कार अभी हाइ वे पर चढ़ी ही थी कि दूसरी कार से जबर्दस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में दो जनों की मौत हो गई। जिसमें ज्योति पत्नी राकेश, विजय कुमार पुत्र मदन लाल की मौत हो गई। दोनों बीकानेर के रथखाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें ट्रोमा सेंटर के रेड एरिया में भर्ती किया गया है।
घटना की जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों वाहनों को हटाकर रास्ता फिर से खुलवाया गया। मृतकों के शव मोर्चरी में रखे गए हैं, जहां आज पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे।
हादसा इतना जबर्दस्त था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए इन वाहनों के अंदर बैठी सवारियों को गंभीर चोट लगी। इन्हें बाहर निकालने के लिए भी लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस को वाहनों को मौके से हटाने के लिए जेसीबी मशीन का उपयोग करना पड़ा।
