राजस्थान
झालावाड़ जिला पुलिस ने पिड़ावा में नशा तस्करों के खिलाफ की कार्यवाही
₹ 1.5 करोड़ लागत की स्मेक और 10 लाख नकद किए जब्त, मोहम्मद अनीस उर्फ बंटी,शादाब खान,अजहर और आरिश के कब्जे से कुल 790 अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद कर स्मैक की खरीद फरोख्त की राशि 10 लाख रुपए मय एक कार के जप्त कर किया गिरफ्तार,
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने खुलासा किया कि आरोपीगण द्वारा उक्त मादक पदार्थ मध्यप्रदेश के आलोट बडौद से लाना तथा जयपुर को देने जाना बताया।
