माहेश्वरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष काबरा पहुंचे मेडिसिन विंग
527 बैड का यह मेडिसिन विंग बीकानेर के चिकित्सा जगत के लिए नया कीर्तिमान होगा : संदीप काबरा
श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मानव सेवा के हित में किये गये कार्यों की जितनी सराहना की जाए कम है | किसी व्यक्ति का अपनी जन्मभूमि से इतना लगाव देखकर मन अभिभूत हो गया और आश्चर्य भी हुआ कि कोई अपनी कमाई का इतना बड़ा हिस्सा जन हितार्थ दान में दे सकता है | मूंधड़ा ट्रस्ट द्वारा तकरीबन 100 करोड़ की लागत से बनाई जा रही मेडिसिन विंग से ट्रस्ट का नाम अमर हो जाएगा और बीकानेर के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा | यह शब्द पीबीएम अस्पताल में श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बनाए जा रहे मेडिसिन विंग के अवलोकन पर अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के अध्यक्ष संदीप काबरा ने कहे । काबरा ने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में दूरदृष्टि सोच रखने वाले महाराजा गंगासिंह जी के बाद दूसरा बड़ा दान बीकानेर को मेडिसिन विंग के रूप में मिला है | मूंधड़ा ट्रस्ट ने जनता के हित में इस मेडिसिन विंग में जो सुविधाएं प्रदान की है उससे दान की भावना की सभी हदें पार कर दी है | जहां एक और मनुष्य अपने घर परिवार तथा स्वयं के हित में उलझा रहता है ऐसे समय में भामाशाह कन्हैयालाल मूंधड़ा एवं उनके परिजनों ने समाज के प्रति इतना बड़ा दान देकर चिकित्सा के क्षेत्र के इतिहास में अपना नाम अमर कर दिया है | मूंधड़ा ट्रस्ट के प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि हमारे आदर्श ट्रस्ट के ट्रस्टीयों जिनमें कन्हैयालाल मूंधड़ा, देवकिशन मूंधड़ा, श्रीकिशन मूंधड़ा, द्वारकाप्रसाद मूंधड़ा एवं संतोष मूंधड़ा की यही सोच है कि हमने जो धन उपार्जित किया है वो समाज का है और हमारी यह भावना है कि समाज से कमाया हुआ हम वापस समाज को लौटाएं | ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य शिक्षा एवं चिकित्सा जैसे महत्त्वपूर्ण प्रकल्पों पर समाज से उपार्जित धन को समाज के लिए खर्च करना है और हमारा यह पूर्ण प्रयास भी रहेगा कि यह अस्पताल सुरक्षा एवं साफ़ सफाई की दृष्टि से भी पूरे राज्य में अपनी एक अलग पहचान बनाए | मेडिसिन विंग का निर्माण कार्य तकरीबन पूर्णता पर है और जल्द ही इसे बीकानेर संभाग के रोगियों के हित में राज्य सरकार को समर्पित कर दिया जाएगा | इस अवसर पर ललित झंवर, दमालाल झंवर, श्यामसुंदर करनानी, मनमोहन कल्याणी, बृजमोहन चांडक, श्रीराम सिंघी, ओमप्रकाश करनानी, मनोहर लाल सोनी, मनोज बजाज, पिंटू राठी, संजय करनानी, विजय थिरानी, महेश कोठारी, अरुण झंवर, रामचन्द्र राठी, राजकुमार मोहता, रामकुमार झंवर, रतन लाल लाहोटी, राजाराम सारडा, राजकुमार पचीसिया, बालकिशन थिरानी, बृजमोहन चांडक मंडी, विजय चांडक, अश्विनी पचीसिया, विमल दम्माणी, कमल राठी, महेंद्र गट्टाणी आदि उपस्थित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *