वन्दे मातरम@150 : केंद्रीय कारागृह के बैंड ‘द आशाएं’ ने बिखेरी सुमधुर स्वरलहरियाँ, देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की दी प्रस्तुतियां
बीएसएफ के बैंड ने भी दी प्रस्तुतियां, स्थानीय कलाकारों की रही भागीदारी
केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने सुनाया राष्ट्र गीत*
बीकानेर, 7 नवंबर। वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर वंदे मातरम@150 के तहत शुक्रवार को जूनागढ़ के सामने सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। इस दौरान केंद्रीय कारागृह के ‘आशायें: द बैंड’ ने सुमधुर स्वरलहरियां बिखेरी। बैंड के सदस्यों ने देशभक्ति से ओतप्रोत एक से बढ़कर एक गीत की प्रस्तुतियां दी और दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
इस दौरान केंद्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि श्री बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के लिखे इस गीत ने प्रत्येक भारतवासी के मन में देशभक्ति की भावना का संचार किया। इसके 150 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल पर देशभर में आयोजन किए जा रहे हैं, जिससे युवा पीढ़ी को देश के स्वाधीनता संग्राम के इतिहास की जानकारी मिले तथा राष्ट्र प्रेम की भावना बढ़े। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रगान का वाचन किया, तो वहां मौजूद सभी लोगों ने इसे दोहराया।
जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बताया कि राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित वंदे मातरम@150 की शृंखला में यह कार्यक्रम हुआ। उन्होंने कहा कि इस श्रृंखला में 26 नवंबर को संविधान दिवस तक सतत गतिविधियों का आयोजन होगा। इनका निर्धारण किया जा चुका है। उन्होंने आह्वान किया कि अधिक से अधिक लोग देशभक्ति से सराबोर इन कार्यक्रमों में भागीदारी निभाई।
इस दौरान माने खां और नत्थू खां की टीम ने के साथ बीएसएफ ने देशभक्ति से ओतप्रोत गानों की प्रस्तुति दी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) रमेश देव, जेल अधीक्षक डॉ. अनुराग शर्मा, पर्यटन के संयुक्त निदेशक अनिल राठौड़, सुमन छाजेड़, महावीर रांका, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, गुमान सिंह राजपुरोहित, वेद व्यास, जसराज सीवर, महेंद्र ढाका, तोलाराम कूकणा सहित बीएसएफ के अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल जोशी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *