राजस्थान पंचायत शिक्षकों की वादा निभाओ रैली*’
2 जनवरी 2026 बीकानेर शिक्षा निदेशालय से जिला कलेक्टर तक राजस्थान पंचायत शिक्षक संघ के द्वारा आज एक दिवसीय रैली व धरना प्रदर्शन किया गया।

अपनी प्रमुख मांगों को लेकर पिछले 17 वर्षों से ये शिक्षक संविदा में अल्पमानदेय पर कार्य कर रहे हैं।
सरकारे आती ओर जाती रहती है लेकिन सिर्फ वादा करके चली जाती है। इन संविदा शिक्षकों को सविदा से मुक्ति नहीं मिली।
वर्तमान सरकार ने भी अपने चुनावी घोषणा पत्र व बजट 2024 25 में भी 2 वर्ष की छूट संविदा शिक्षकों को नियमित करने का वादा किया था, लेकिन आज दिनांक तक 2 वर्षी छूट अभी तक लागू नहीं की है और ना संविदा कर्मियों को नियमित किया गया ।
इसी आक्रोश के फल स्वरुप संविदा कर्मीयो ने सरकार को वादा याद दिलाने के लिए रैली का आवहान किया और महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलक्टर को सौपा गया ।
रैली से रवानगी से पूर्व निदेशक महोदय को भी निदेशालय में ज्ञापन की प्रति दी गई ।
इस रैली में राजस्थान के कोने-कोने से पंचायत शिक्षकों के पदाधिकारी व संविदा शिक्षक शामिल हुए प्रमुख रूप से प्रदेशअध्यक्ष खेमंत गिठाला , संयोजक सवाल सिंह राठौड़ बीकानेर जिला अध्यक्ष राकेश गहलोत , मंत्री, गजराज यादव, पुखराज बैरड़ भंवरलाल देपावत नत्थु राम बिश्नोई ,शुभाष शाक्य ,श्रवण ,राजेन्द्र स्वामी ,कैलाश मांझू , गिरधारी दान , नारायण सारस्वत, शेर सिंह , , , शिवकुमार भाटी, उर्मिला जोशी ,,मंजू कौशिक इत्यादि सविदा शिक्षक रैली में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *