बीकानेर। शहीद सैनिकों के सम्मान व परिजनों को आर्थिक संबल दिलाने के लिए एक युवक देशभर में साइकिल यात्रा पर निकला है। ये युवक साइकिल पर देश के 31 राज्यों में 47 हजार किलोमीटर की यात्रा करेगा। शहीद सैनिकों के सम्मान के लिए लोगों को जागरूक करने युवक अभिषेक ने उत्तर प्रदेश के देवरिया से 19 दिसंबर, 2024 को अपनी साइकिल यात्रा शुरू की थी। अभी तक यह 19 हजार 870 किलोमीटर की यात्रा तय कर चुका है। अपनी यात्रा के दौरान ये युवक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,हिमाचल प्रदेश,लद्दाख, जम्मू, पंजाब होता हुआ राजस्थान के बीकानेर जिले में पहुंचा है। इस की यात्रा की सबसे अहम बात ये है कि ये बिना पैसे की यात्रा कर रहा है। लोगों का सहयोग इसे साइकिल यात्रा में मिल रहा है।
