बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के आगाज पर निकली हेरिटेज वॉक के दौरान देशी विदेशी पर्यटकों ने बीकानेरी स्वाद का जमकर लुत्फ उठाया। खास बात ये कि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने भी घेवर बनाए और घेवर व रबड़ी का लुत्फ उठाया। हेरिटेज के रंगों को करीब से देख कर देशी विदेशी पर्यटक रोमांचित नजर आए।
