– बीकानेर जिले में आज मौसम का बदला मिजाज देखने को मिला। क्षेत्र में तेज आंधी से जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आया। महाजन सहित आस पास के गांवों में आया तेज आंधी से चारों तरफ आसमान में रेत का बवंडर दिखाई दिया। शाम होने के साथ आई अंधी से रात का अहसास होने लगा। वाहनों चालको को हाइवे पर लाइट का सहारा लेना पड़ा। तेज तूफान के बाद हुई अच्छी बारिश से लोगो ने राहत की सांस ली लेकिन आंधी के कारण ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रही।
जिस महातूफान को लेकर आशंका जताई जा रही थी, वो आखिरकार आ गया ।राजस्थान के बीकानेर में इस वक्त ज़बर्दस्त रेत का बवंडर उठ रहा है । पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाकों में धूल भरी आंधी चल रही है । महातूफान को देखते हुए राजस्थान के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है । प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है । ये रेतीला तूफान राजस्थान से हरियाणा की तरफ बढ़ रहा है ।
